स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

नन्द्कुमार कश्यप ब्यूरो प्रमुखNewsman Only Truthदेवी पाटन मण्डल

बहराइच 09 अगस्त। जनपद में स्वतन्त्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2018 को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को विचार विमर्श के उपरान्त अन्तिम रूप प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने निर्देश दिया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की आज़ादी का जश्न पूरी गरिमा और सम्मान के साथ मनाया जाय। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों को ससम्मान आमंत्रित किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जनपद के सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पूरे उत्साह के साथ भाग लें।जनपद में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रातः 06ः30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगा और इसी समय इन्दिरा स्टेडियम बहराइच से पानी टंकी, जेल रोड, पुलिस लाईन तिराहा एवं अस्पताल चैराहा होते हुए इन्दिरा स्टेडियम तक क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन होगा। प्रातः 06ः30 बजे से 07ः30 बजे के बीच घण्टाघर से छावनी चैराहा, नेत्र चिकित्सालय, चाॅंदपुरा चैराहा, तथा नानपारा बस स्टैण्ड होते हुए घण्टाघर तक राष्ट्रीय एकता की प्रतीक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा तथा अन्त राष्ट्रगान के साथ समाप्त होगा।प्रातः 08ः00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों तथा प्रातः 09ः30 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और झण्डा अभिवादन के साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। शिक्षण संस्थाओं में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध, लेखन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे तथा बच्चों को स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास एवं देश पर शहीद हुए देश भक्तों के जीवन प्रेरक प्रसगों के बारे बताया जायेगा और साक्षरता ‘स्कूल चलो अभियान’ आदि कार्यक्रम को प्रचारित प्रसारित करने हेतु कार्यक्रम किए जायेंगे।प्रातः 09ः10 बजे कलेक्ट्रट परिसर स्थित शहीद पार्क/डा0 अम्बेडकर पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा। प्रातः 10ः00 बजे 11ः00 बजे के बीच जिला अस्पताल (ब्लड बैंक) में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम तथा मरीज़ों को फल वितरण किया जायेगा तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम गृह में विचार गोष्ठी आयोजित होगी। इसके अलावा प्रातः 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक तारा महिला इण्टर कालेज में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपरान्ह 02ः00 बजे से नगर पालिका परिषद बहराइच हाल के बरामदे में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों से सम्बन्धित प्रदर्शनी का आयोजन होगा जबकि इसी समय राजकीय इण्टर कालेज से विभिन्न विभागों की झांकियाॅं भी निकाली जायेंगी और झांकी के साथ पुलिस, एन.सी.सी., होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाइड्स, पी.आर.डी. तथा महिला मंगलदल द्वारा रूटमार्च भी आयोजित होगा। झांकी एवं रूट मार्च राजकीय इण्टर कालेज बहराइच से निकलकर घण्टाघर होते हुए नगर पालिका में सम्पन्न होगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सायं 04ः00 इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में हाकी प्रदर्शनी मैच, शाम 05ः30 बजे नगरपालिका हाल में सार्वजनिक सभा तथा शाम 07ः00 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि को सरकारी कार्यालय, भवनों तथा अन्य इमारतों, शहर स्थित चैराहों एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन भी कराया जायेगा। तहसील मुख्यालयों पर उप जिलाधिकारी/तहसीलदार तथा विकास खण्ड मुख्यालयों पर उपरोक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बहराइच के प्रधानाचार्या को निर्देश दिया कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले चित्रकला प्रतियोगिता को 14 अगस्त को आयोजित कराकर प्रतियोगिता के उत्कृष्ट चित्रों की प्रदर्शनी स्वतन्त्रता दिवस पर नगर पालिका में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी के साथ लगायें। उन्हांेने यह भी निर्देश दिया कि स्वतन्त्रता दिवस से पूर्व 13 व 14 अगस्त को सभी कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर जुबेर बेग, कैसरगंज पंकज कुमार, नानपारा सिद्धार्थ यादव, पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, महसी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसओसी तेज प्रकाश सिंह, वरिष्ठ कोषधिकारी अशोक कुमार प्रजापती, सीओ सिटी अरून चन्द्र, आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, डीआईओएस डा. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, बीएसए एसके तिवारी, अधि. अभि. जल निगम आरबी राम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के पदाधिकारीगण, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाचार्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *