वाहन तथा ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धी 24 सेवाएं हुई आॅनलाइन

नन्द्कुमार कश्यप ब्यूरो प्रमुखNewsman Only Truthदेवी पाटन मण्डल
बहराइच 06 अगस्त। परिवहन विभाग द्वारा प्रदत्त वाहन तथा ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित 24 सेवाएं आम जनमानस के उपयोगार्थ आॅनलाइन के माध्यम से उपलब्ध हंै। जिसमंे वाहन सम्बन्धी 14 एवं ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धित 10 सेवाएं हंै। यह जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 24 सेवाओं में से ड्राइविंग लाईसेंस व परमिट की सेवाओं में अनिवार्य रूप से आॅनलाइन आवेदन, फीस व पेमेन्ट की सुविधा उपलब्ध है। श्री सिंह ने बताया कि वाहन स्वामी सम्बन्धी कुछ सेवाएं अभी भी आॅनलाइन व कार्यालय में आवेदन करने की व्यवस्था अन्तर्गत संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वाहन 4.0 पर उपलब्ध वाहन से सम्बन्धित 08 सेवाओं यथा वाहन पंजीयन का नवीनीकरण जारी करना, स्वामित्व हस्तान्तरण, रजिस्टेªशन सर्टिफिकेट में पता परिवर्तन, अनापत्ति प्रमाण-पत्र, हाईपोथिकेशन पृष्ठांकन, हाईपोथिकेशन निरस्तीकरण, हाईपोथिकेशन जारी करना व पंजीयन प्रमाण-पत्र, पर्टिकुलर मंे मैनुअल आवेदन व फीस पेमेन्ट व्यवस्था को समाप्त करते हुए 15 अगस्त 2018 से सिर्फ आनलाइन के माध्यम से फीस पेमेन्ट ग्राह्य करने की व्यवस्था आमजनमानस को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन से सम्बन्धित सभी सेवाओं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से ही इंटीग्रेट कर दी गयी है, जिसमें उक्त सभी सेवाएं काॅमन सर्विस सेन्टर, जन सेवा केन्द्रों, जनसुविधा केन्द्रों, ई-सुविधा केन्द्रों के माध्यम से आमजनमानस के उपयोगार्थ उपलब्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *