लखनऊ विश्वविद्यालय में लाॅ विभाग में बना WhatsApp ग्रुप शिक्षक के ना आने पर तुरंत दे रहे हैं सूचना ।

लखनऊ : सूत्रों के अनुसार, लखनऊ विश्वविद्यालय के लाॅ विभाग में शिक्षकों की अटेंडेंस अब उनके विद्यार्थी ले रहे हैं। शिक्षक कक्षा से अनुपस्थित ना रहे, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन कई प्रयास कर रहा है। डीन कक्षाओं की चेकिंग कर रहे हैं तो कुलपति प्रो.एसपी सिंह भी औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में लाॅ विभाग के शिक्षकों की अटेंडेंस उनके ही विद्यार्थी WhatsApp पर लगा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बड़ी है। विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी न्यू कैंपस में है। इसे यहां वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना कम होता है। इसका फायदा अक्सर कुछ शिक्षक उठाते थे। कई बार विद्यार्थियों की शिकायत आती थी कि शिक्षक कक्षा में नहीं आते हैं। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए सत्र में इसे रोकने को कवायद की है। WhatsApp ग्रुप पर शिक्षक की अनुपस्थिति की सूचना मिलते ही समन्वयक खुद संबंधित शिक्षक से संपर्क करते हैं। अगर शिक्षक आने में असमर्थ है तो उनकी जगह अन्य शिक्षक को क्लास लेने के लिए भेजते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने की कवायद हो रही है। जल्द उन विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चिपका दी जाएगी, जो अनुपस्थित रहते हैं। कहा है कि, हमारी पूरी कोशिश है कि विद्यार्थियों की 75 फीसद उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। WhatsApp ग्रुप पर विद्यार्थियों से कई जानकारियां भी मिलती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *