भारत के इन राज्यों में महसूस किये गये भूकम्प के झटके |

नई दिल्ली – सूत्रों के अनुसार, बुधवार को भारत के छह राज्यों में पिछले पांच घंटे के अंदर भूकंप के झटके महसूस किए गए| बिहार, असम झारखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भूकंप आया| भूकंप के झटके महसूस होने पर इन राज्‍यों में लोग इमारतों से बाहर निकल आए और दहशत फैल गई| हांलाकि अभी तक कहीं भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है| जानकारी के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को आए भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई| आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक- किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है| उन्होंने कहा कि झटके सुबह 5.15 बजे दर्ज किए गए| बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र लद्दाक क्षेत्र के कारगिल कस्बे से 199 किलोमीटर दूर स्थित था| वहीं, बिहार के मुंगेर, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया, बाढ़, पटना, फारबिसगंज, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज, मुरलीगंज में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए| वहीं, झारखंड के हजारीबाग में भी धरती हिली. दो दिन पहले भी राजधानी दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे| इसका सेंटर भी मेरठ और हरियाणा बॉर्डर के आस-पास था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *