मार्टीर हू नेवर डाइड साहस और बलिदान की ऐसी अभूत पूर्व कहानी

  • Newsman update  film Jagat फिल्‍म 72 ऑवर्स: मार्टीर हू नेवर डाइडसाहसऔर बलिदान की ऐसीअभूतपूर्वकहानीहै,जोराइफलमैन जसवंतसिंहरावतकीशाहदतपबेस्‍डहैजेएसआरप्रोडक्शन तले बनी और अविनाश ध्यानीदवारानिर्देशित और लिखित फिल्‍म 72 ऑवर्स।इस फिल्‍ममेंशहीद जसवंतसिंहरावतकीभूमिकाकोप्‍लेकररहेहैंअविनी। आपकोबता दें कि एक सैनिक के .साहसऔरशौर्यको दिखाने वाली 72ऑवर्स:मार्टीर हू नेवरडाइड फिल्म अरुणाचल प्रदेश केनेफाबॉर्डर पर होने वालेभारतचीनयुद्धपरकेंद्रितहै,जहांजसवंत सिंह रावत नेअकेले 72 घंटोंतकदुश्मनसेनाके300 सैनिकों को ढेर कर दिया था। 

    इस फिल्ममेंअहमभूमिकानिभारहेहैंअविनाशध्यानी और उनके साथ हैं मुकेश तिवारी, शिशिर शर्माऔर वीरेंद्र सक्सेना। टीजर का टीचर रिलीज हो चुकाहै। इस फिल्‍म का एक संवाद इन दिनों खूब चर्चित हो रहा है “हम लोग लौटें न लौटें, ये बक्से लौटें नलौटें, लेकिन हमारी कहानियां लौटती रहेंगी”। यह फिल्म 18 जनवरी, को रूपहले पर्दे पर रिलीजहोगीफिल्‍म के निर्देशक और एक्टर अविनाश ध्यानीबतातेहैंकि, “हमनेइसफिल्मकीशूटिंगबहुतहीकठिनपरिस्थितियों में की गई है, जहां हमेंमौसमकीमारझेलनीपड़ी। इस फिल्मकोबनानेकेलिए750क्रूमेंबर्सकीसहायता ली और 7362 फीट पर इतनेबड़ेक्रूकोमैनेजकरना किसी चुनौती से कम नहीं था। मुझे बहुतखुशीहैकि फिल्म कोहमनेअच्छीतरहसबनायाऔरउम्मीदकरते हैं कि दर्शक भीहमारी कड़ी मेहनत को स्वीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *