लखनऊ- सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजधानी लखनऊ में एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) समिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय ओडीओपी समिट राजधानी के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रारंभ हुआ है। समिट का उद्घाटन करने से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के उत्पादकों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
