नई दिल्ली – सुत्रो के अनुसार, भारतीयों की सूची में सबसे अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 11वें साल शीर्ष पर हैं। मशहूर फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक 47.3 अरब डॉलर (करीब 3,48,956 करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय हैं। एक साल में सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ने के मामले में भी अंबानी शीर्ष पर हैं। रिलायंस जियो और ब्रॉडबैंड की सफलता के बीच मुकेश अंबानी ने एक साल में अपनी संपत्ति में 9.3 अरब डॉलर (करीब 68,610 करोड़ रुपये) का इजाफा किया है। ‘फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2018’ के मुताबिक विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने सबसे अमीर भारतीयों की सूची में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मीनिवास मित्तल तीसरे स्थान पर हैं। वही चौथे पायदान पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं।
