नई दिल्ली – सुत्रो के अनुसार, चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने घरेलू लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेस मार्केट में Oppo K1 र, दो रियर कैमरे और 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस फोन की शुरुआती कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 17,100 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,799 चीनी युआन यानी करीब 19,300 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे मोका रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।